राष्ट्रीय

गवर्नर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, जांच के आदेश

नई दिल्ली। दक्षिणी राज्य के एक राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। गृह मंत्रालय को शिकायत मिली है कि राजभवन में काम करने वाली महिलाओं पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला जाता है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी गवर्नर की पहचान को गुप्त रखते हुए केंद्र ने इन आरोपों को गम्भीरता से लेते हुए जांच एजेंसियों को मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं। मामले में अभी केंद्र सरकार ने आरोपी राज्यपाल को नोटिस नहीं भेजा है। सरकार जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
इससे पहले पिछले साल जनवरी में मेघालय के गवर्नर वी संगमुंगनाथन पर भी यौन शोषण के आरोप लगे थे। राजभवन के 100 से ज्यादा कर्मचारियों ने राष्ट्रपति से उनकी शिकायत की थी। केंद्र सरकार आरोपों को लेकर चिंतित है।

Related Articles

Back to top button