राष्ट्रीय
गवाही देने से पीछे हटे शाहिद बलवा

नई दिल्ली। स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में चल रहे मुकदमे में अपना बचाव करने के लिए गवाह के तौर पर गवाही देने से मंगलवार को पीछे हट गए। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनका परीक्षण हो। बलवा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोई और कई अन्य आरोपियों के साथ मुकदमे का सामना कर रहे हैं। बलवा ने इससे पहले अदालत में आवेदन देकर अनुमति मांगी थी कि उनका अपने बचाव में गवाह के तौर पर परीक्षण किया जाए। अदालत ने बलवा का अनुरोध स्वीकार कर लिया था और उनकी गवाही आज दर्ज होनी थी। हालांकि, जैसे ही आज की सुनवाई शुरू हुई बलवा ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी से कहा कि वह गवाह के तौर पर अपना परीक्षण नहीं चाहते हैं।