मनोरंजन
गांधी परिवार पर नामों को लेकर भड़के ऋषि कपूर
नई दिल्ली। सड़कों से लेकर फिल्म उद्योग और एयरपोर्ट्स के नाम गांधी परिवार के नाम पर रखने को लेकर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने जमकर भड़ास निकाली है। ऋषि ने पूछा कि क्यों नहीं फिल्म अभिनेताओं और क्रिकेटरों के नाम पर नाम रखे जाते हैं।
ऋषि कपूर ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर गांधी परिवार पर नाम रखने को लेकर हमला बोला है। ऋषि ने पहला ट्वीट करते हुए कहा कि गांधी परिवार पर कांग्रेस के रखे नामों को बदला जाए। बांद्रा वर्ली सी लिंक का नाम लता मंगेशकर या जेरआडी टाटा के नाम पर रखो…बाप का माल समझ रखा है क्या?
अगले ट्वीट में ऋषि ने लिखा कि अगर दिल्ली में सड़कों के नाम बदले जा सकते हैं तो कांग्रेस प्रॉपर्टी के नाम क्यों नहीं बदल सकते? मैंच चंडीगढ़ में था, वहां भी राजीव गांधी का नाम? सोचो? क्यों? ऋषि ने ऐसे ही कई ट्वीट कर कांग्रेस परिवार को आड़े हाथों लिया।