उत्तर प्रदेश

गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार ल‍िखवाकर करते थे चोरी

यूपी में प्रयागराज ज‍िले की घूरपुर पुल‍िस ने रव‍िवार की सुबह इरादतगंज चौराहे पर एक कार रोकी. उसमें मोबाइल चोर गैंग के दो लोग बैठे थे. पुल‍िस ने पूछताछ के बाद दोनों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. उनके पास से चोरी के महंगे मोबाइल, टैबलेट और 2 लैपटॉप बरामद हुए. दोनों शात‍िर चोर कार पर उत्तर प्रदेश सरकार ल‍िखवाकर लोगों पर रौब गांठते थे. पुल‍िस ने दोनों के ख‍िलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज द‍िया.

गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार ल‍िखवाकर करते थे चोरीघूरपूर थाना प्रभारी ने बताया क‍ि उन्हें मुखब‍िर से सूचना म‍िली थी क‍ि एक चोरों का ग‍िरोह यहां से गुजर रहा है. उसे पकड़ने अपनी टीम के साथ इरादतगंज चौराहे पर पहुंचे. सूचना थी क‍ि नीबी गांव से हवाई पट्टी मार्ग होते हुए एक कार में सवार दो मोबाइल चोर, कई मोबाइल व लैपटॉप के साथ शहर की ओर जा रहे हैं.

पुलिस टीम इरादतगंज चौराहे पर पहुंचकर कार का इंतजार करने लगी. जैसे ही कार हवाई पट्टी की ओर से आती हुई द‍िखी, पुल‍िस ने उसे रोक ल‍िया. वह दोनों को थाना लाई और पूछताछ करने लगी. दोनों ने मोबाइल चोरी की बात कबूल कर ली. इस दौरान पुल‍िस ने कार से 17 महंगे मोबाइल, एक टैबलेट और 2 लैपटॉप बरामद क‍िए.

दोनों की पहचान शाहबान स‍िद्दीकी और राजू नामदेव के रूप में हुई.  पुल‍िस को दोनों ने बताया क‍ि वे वाहन पर उत्तर प्रदेश सरकार ल‍िखवाकर रौब गांठते थे. गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार ल‍िखा होने की वजह से उन्हें भागने में आसानी होती थी.

Related Articles

Back to top button