BREAKING NEWSPolitical News - राजनीतिTOP NEWSफीचर्ड
गुजरात में जन आक्रोश रैली के दौरान पीटे गये हार्दिक पटेल

गांधीनगर : गुजतरात के सुरेंद्रनगर में एक जनसभा के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद जनसभा में हड़कंप मच गया। इस घटना की सामने आए एक विडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि हार्दिक पटेल जन आक्रोश सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी बीच एक शख्स अचानक उनके पास मंच पर आता है और जोर से थप्पड़ मारता है। इस घटना के बाद सभा स्थल पर हंगामा शुरू हो गया। विडियो में हार्दिक पटेल और पिटाई करने वाले शख्स के बीच नोकझोंक भी साफ नजर आई। थप्पड़कांड के बाद हार्दिक पटेल ने बीजेपी को हमले के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, बीजेपी मुझ पर हमले करवा रही है। वह चाहती है कि मुझे मार दिया जाए। इन हमलों पर हम चुप नहीं रहेंगे। सुरेंद्रनगर में हुई इस घटना के बाद हार्दिक पटेल पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।