अहमदाबाद। गिर-सोमनाथ के प्रभाष पाटन इलाके में आज एक मामूली विवाद सांप्रदायिक संघर्ष में बदल गया जहां आगजनी और पथराव की घटना में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े और 61 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लिस उप-निरीक्षक समत बाबरिया ने कहा कि एक रिक्शाचालक और उसमें बैठी महिला के बीच विवाद हो गया। विवाद तब बढ़ गया जब दो समुदाय के लोग एकत्रित हो गए और पथराव शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि भीड़ ने दुकानों और वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े। बाबरिया के मुताबिक पथराव की घटना में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों को मामूली चोट आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 61 लोगों पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक विशाल वाघेला ने कहा कि मामूली मुद्दे पर संघर्ष शुरू हो गया। अब हालात नियंत्रण में हैं। जिलाधिकारी सीपी पटेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। एजेंसी