उत्तर प्रदेशलखनऊ

गुजरात से लखनऊ पहुंचे 4 बब्बर शेर

lionलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लॉयन सफारी के लिए गुजरात से चार एशियाई बब्बर शेर शनिवार तड़के लखनऊ प्राणिउद्यान पहुंच गए। ये शेर शुक्रवार रात तक राजधानी पहुंच जाने थे लेकिन मौसम का मिजाज बदलने के कारण हुए कोहरे के कारण शेरों को लेकर आने वाली टीम शनिवार तड़के राजधानी पहुंची। इनमें दो नर और दो मादा शेर हैं। प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव डॉ. रूपक डे ने बताया कि इन शेरों को फिलहाल लखनऊ प्राणिउद्यान में अलग-अलग रखा जाएगा और बाद में इटावा लॉयन सफारी प्रजनन केंद्र में रखा जाएगा। माना जा रहा है कि इन्हें जनवरी 2०13 के अंतिम हफ्ते तक इटावा लॉयन सफारी में शिफ्ट किया जाएगा। उधर  आवास विकास परिषद को हर हाल में जनवरी तक लॉयन सफारी की चाहरदीवारी व ब्रीडिंग सेंटर का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। लॉयन सफारी हालांकि दिसंबर 2०15 के बाद ही आम जनता के लिए खुलेगी  लेकिन पहले चरण का कार्य जनवरी 2०14 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस परियोजना का कुल वनक्षेत्र 35० हेक्टेयर है  जबकि परियोजना का कोर जोन बब्बर शेरों के लिए 5० हेक्टेयर रखा गया है।

Related Articles

Back to top button