अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़
गूगल ने हटाया भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंधमारी वाला ऐप
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा भारत की जासूसी के लिए प्रयोग होने वाला ‘स्मेशएप एपलिकेशन’ को गूगल ने प्लेस्टोर से हटा लिया है।एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने हाल ही में हुए पठानकोट एयरबेस हमले के लिए इसी एप का प्रयोग किया था। इसकी सहायता से सेना की टुकड़ी की मूवमेंट, आर्मी की स्थिति और अन्य खुफियां जानकारी हासिल की जा रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस जासूसी एप से न सिर्फ स्मार्टफोन्स को प्रभावित किया, बल्कि सैनिकों के निजी कंप्यूटर्स तक भी पहुंच बना ली। इसी के मद्देनजर गूगल ने प्लेस्टोर से इस एप को डिलीट कर दिया है।