दिल्लीराष्ट्रीय

गूगल पर लगा 70 लाख डॉलर का जुर्माना

googlनयी दिल्ली (एजेंसी)। इंटरनेट के उपयोगकर्ता गूगल सर्च इंजन का उपयोग किए बिना नहीं रहते लेकिन किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि चोरी छिपे आंकड़े जुटाने के कारण खुद गूगल पर ही 70 लाख डालर का जुर्माना लगा होगा। यह भी कल्पना से परे है कि ब्रिटेन के संग्रहालय में रखी 4 000 साल पुरानी मूर्ति खुद घूम जाए। लेकिन ऐसा हुआ है। ऐसी ही कुछ दिलचस्प घटनाओं का ब्यौरा पेश है जिन्होंने यह कहने पर मजबूर कर दिया कि गजब़़।   नक्शा बनाने की सेवा में निजी वाई़़फाई हॉटस्पॉट से चोरी़ छिपे आंकड़े एकत्र करने के लिए गूगल पर अमेरिका में 70 लाख डालर का जुर्माना लगाया गया और कंपनी यह जुर्माना भरने को राजी हो गई। कानूनी सुलह के तहत गूगल ने 12 मार्च को घोषणा की कि वह 2008 और 2010 के बीच अमेरिका में स्ट्रीट व्यूव व्हीकल द्वारा संग्रह किए गए ई़़मेल  पासवर्ड  वेब इतिहास एवं अन्य आंकड़ों को नष्ट कर देगी।  ब्रिटेन के मैनचेस्टर संग्रहालय में 4 000 साल पुरानी मिस्र की एक मूर्ति ने यहां के संरक्षकों को चौंकने पर मजबूर कर दिया है। साल के मध्य में प्रतिमा खुद ही 180 अंश पर घूमने लगी और खबरों का हिस्सा बन गयी। 1800 ईसापूर्व के समय की 10 इंच लंबी मूर्ति एक ममी की कब्र में मिली थी और यह मैनचेस्टर संग्रहालय में 80 साल तक रही। साल के मध्य में संग्रहालय के क्यूरेटरों ने मूर्ति का कोण बदलते हुए देखा।

 

Related Articles

Back to top button