अन्तर्राष्ट्रीय

गृह प्रबंधन में निपुण हैं जेनिफर

jenifer garnarलॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेनिफर गार्नर अपने घर की सभी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेती हैं और इसके प्रबंधन संबंधी सारे काम करती हैं। वेबसाइट ‘कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक  42 वर्षीया जेनिफर ने बताया कि वह अपने पति ऑस्कर विजेता बेन अफ्लेक और तीन बच्चों वायलेट (8) सेरफिया (5) और सैम (2) की दिनचर्या खुद व्यवस्थित करती हैं। उन्हें अपने परिवार में एक औसत परिवार से कुछ भी अलग नहीं लगता। उन्होंने कहा  ‘‘याद रखना होता है कि दोपहर का खाना पैक करना है  स्कूल के बाद किसकी कराटे की कक्षा है? यह भी सोचना होता है कि फ्रिज में क्या खाना रखा है और रात के भोजन के लिए क्या खरीदना है?’’ जेनिफर ने ‘हैल्लो’ पत्रिका को बताया  ‘‘मैंने और बेन ने अपने-अपने काम बांट लिए हैं।’’जेनिफर ने कहा कि अपना करियर बनाए रखना  पति का सहयोग और घर की देखभाल  सारे काम एक साथ संभालना आसान नहीं है।

Related Articles

Back to top button