व्यापार

गेट इट बाजार ने 99लेबल्स से मिलाया हाथ

99labelsनई दिल्ली। देश के विक्रेता-खरीददार को जोड़ने में मददगार एसएमई बाजार ‘गेटइटबाजार’ ने ऑनलाइन डील्स कारोबार में अग्रणी कंपनी 99लेबल्स से हाथ मिलाया है। इन दोनों ने मिलकर एक नई सेवा डीलगुरु (डीलगुरु डॉट गेटइटबाजार डॉट कॉम) लांच की है। गेटइटबाजार द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक डीलगुरु देशभर से एसएमई और ब्रांडों से प्रोडक्ट डील एकत्रित करेगी ताकि खरीददार एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार की डील्स पा सकें। गेटइटबाजार अपने पोर्टल पर इन डील्स को प्रोमोट करेगी और अपने सहयोगियों के जरिए डील्स को खरीदारों के लिए वितरित करेगी। कंपनी के सहयोगियों में टेलीकॉम वीएएस सेवाएं मीडिया पार्टनर और कंपनी का अपना आस्क मी कॉल सेंटर (० 4444 4444 44 पर) शामिल है। गेटइटबाजार अतिरिक्त स्टॉक नए उत्पादों और सैम्पलिंग पर डील्स के लिए भारतभर में विक्रेताओं के नेटवर्क तक पहुंच रहा है। डीलगुरु केवल प्रोडक्ट डील्स पर केंद्रित है तथा इस पर उसी शहर में सीमित सेवाओं के लिए डील्स नहीं हैं। गेटइटबाजार सौदे की पूरी प्रक्रिया का प्रबंधन करती है जिसमें पिकअप डिलिवरी भुगतान संग्रह और विक्रेता के खाते का सेटलमेंट शामिल है। डीलगुरु इलेक्ट्रॉनिक्स फैशन खिलौने कॉस्मेटिक्स लाइफस्टाइल उत्पाद रसोई उपकरण खेल व फिटनेस उपकरण तथा और भी बहुत कुछ श्रेणियों में डील्स उपलब्ध हैं। खरीददार जिस प्रकार की डील्स की तलाश में हैं उनके लिए वे आस्क मी सेवा पर कॉल कर के मनचाही डील खोज सकते हैं। इस मौके पर गेटइटबाजार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण मूर्ति ने कहा ‘‘99लेबल्स के पास डील्स बिजनस में गहरी विशेषज्ञता है। उम्मीद है कि उनकी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर हम अपने विक्रेताओं को देशभर में उपभोक्ता आधार बढ़ाने में मदद कर पाएंगे।’’ 99लेबल्स की सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी इशिता स्वरूप ने कहा ‘‘यह डील साइट एसएमई के लिए बेहद मददगार पहल है जिसके जरिए वे अपने उत्पाद बेच सकेंगे और ग्राहकों को शानदार कीमतों पर बेहतरीन उत्पाद मिलेंगे।’’

Related Articles

Back to top button