गेहूं न काटने पर दबंगों ने मजदूर को खूब पीटा, मूंछ नोंचा
बदायूं : जिले के आजमपुर बिसौरिया गांव में एक दलित की इस वजह से मूंछ नोंच दी गई क्योंकि उसने गेहूं काटने से इनकार कर दिया था। दलित मजदूर को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा गया। सीताराम नाम का दलित व्यक्ति आजमपुर बिसौरिया गांव में खेती और मजदूरी करता है। मामला 23 अप्रैल की शाम की है। आरोपी विजय सिंह, विक्रम सिंह, शैलेंद्र और पिंकू सिंह ने जब सीताराम को खेत पर गेहूं काटने को कहा, तब दलित मजदूर ने कहा कि वह दो दिन बाद यह काम करेगा। सीताराम के इनकार करने पर वे सभी इतने नाराज हो गए कि उन्होंने मजदूर की पिटाई कर दी। सभी लोगों ने मिलकर पहले तो सीताराम को चौपाल तक लेकर गए। जहां उसे एक पेड़ से बांधा गया और जमकर पीटा गया। उसके बाद भड़के हुए लोगों ने गुस्से में उसकी मूंछ तक नोंच डाली।
इससे पहले भी देश में फसल काटने के इंकार पर दलित की पिटाई किए जाने का यह कोई
वहीँ सीताराम ने अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत जब पुलिस से की तब पुलिस ने शुरुआत में इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के करीब एक हफ्ते बाद सिटी एसपी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।