उत्तर प्रदेश

गर्मी और उमस से प्राथमिक विद्यालय की छात्रा की मौत


रुपईडीहा : क्षेत्र में गर्मी और उमस की चपेट में आकर प्राथमिक विद्यालय की कक्षा चार की छात्रा की मौत हो गई। शिक्षा क्षेत्र रुपईडीह के प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार में कक्षा चार की छात्रा गौरी तिवारी पुत्री पवन कुमार तिवारी की मौत से शोक छा गया है। प्रधानाध्यापक अमित मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के सामने छात्रा के बाबा एक दुकान करते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रा गौरी तिवारी ने स्कूल में आकर सिर दर्द होने की बात कहकर छुट्टी मांगी। इस पर शिक्षकों द्वारा उसे अनुमति देते हुए घर भेज दिया गया। बाद में हालत बिगड़ती देख परिजन उसे उपचार के लिए आर्यनगर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।

छात्रा को अंतिम संस्कार के लिए अयोध्या ले जाया गया है। बताया जाता है इस भीषण गर्मी में किसी भी स्कूल में लाइट और पंखों का इंतजाम नहीं है, जिससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जब खंड शिक्षाधिकारी अश्विनी प्रताप सिंह के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Related Articles

Back to top button