गोंडा में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी से कुचलकर 6 वर्षीय बच्चे की मौत
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार शाम यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले की गाड़ी से कुचलकर मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद मंत्री का काफिला रुका नहीं जिसके कारण ग्रामीण गुस्सा हो गए और हंगामा करने लगे। जानकारी के अनुसार घटना बाबागंज गोसाईं पुरवा के पास की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया। मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने जांच के आदेश देते हुए मृतक परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर का काफिला करनैलगंज-परसपुर मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान गोसाईंपुरवा के विश्वनाथ का बेटा शिवा हूटर की आवाज सुनकर भागा तो काफिले की गाड़ी की चपेट में आ गया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मंत्री काफिले समेत भाग निकले तो ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगा दिया।