गोडसे की पूजा करने वालों पर हो कार्रवाई-राजनाथ सिंह
राज्यसभा में जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आखिर कोई कैसे नाथूराम गोडसे की पूजा कर सकता है? राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले के समर्थन में अगर कोई भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो ऐसे मामलों में राज्य सरकारें खुद कार्रवाई करें।
राज्यसभा में सदस्यों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा राज्य से जुड़ा हुआ है, अगर कोई ऐसी किसी गतिविधि में शामिल है तो राज्य सरकारें अपने स्तर पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं।
हिंदू महासभा द्वारा गोडसे का मंदिर बनाने और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा गोडसे को देशभक्त कहने के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा था। राज्यसभा में मुद्दा उठने पर गृहमंत्री ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार का रुख साफ किया।
इस दौरान गृहमंत्री ने मानव संसाधन मंत्रालय में राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया पर लगे आरोपों को भी खारिज कर दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि कठेरिया ने किसी भी संप्रदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने कठेरिया का भाषण सुना है और दूसरों को भी सुनाया है। हम सभी इस पर सहमत हुए कि भाषण में कोई भी उकसाने वाली बातें नहीं हैं।