उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

गोमांस पर नया बवाल, ओवैसी बोले- ‘अगर हम चुनाव हारे तो छोड़ना पड़ेगा बीफ खाना’

asaduddin-owaisi_650x400_61452171771दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ हैदराबाद : अपने बेबाक बयानों के लिये मशहूर एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा के दौरान बीफ के मुद्दे पर फिर बयान दे डाला। बीफ पर देश में पहले ही सियासी तूफान मच चुका है। ओवैसी ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि बीफ खाना चाहते हैं तो उनकी पार्टी को विजयी बनाएं।

‘हम हारे तो बीफ खाना छोड़ना होगा’

ग्रेटर हैदराबाद निकाय चुनावों के लिए प्रचार रैली के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘यदि चुनावों में एमआईएम हार गई तो अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोगों को बीफ खाना छोड़ना होगा।’ उन्‍होंने महाराष्‍ट्र में बीफ बैन का उदाहरण भी दिया और बीजेपी-शिवसेना सरकार पर हमला बोला। साथ ही यह भी कहा कि जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं भारत के बीफ एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी हुई है।

‘लोगों को कारोबार से महरूम कर दिया’

ओवैसी ने कहा- ‘मुंबई में क्‍या हुआ। महाराष्‍ट्र में बीजेपी सरकार ने बैल को भी नहीं काटने का कानून ला दिया। वहां आप बैल को भी नहीं काट सकते। बीमार हो तो भी काट नहीं सकते। इन बातों को लेकर गरीबों के पेट पर लात मारना… जो लोग सालों से काम कर रहे लोगों को कारोबार से महरूम किया जाएगा।’

 

Related Articles

Back to top button