उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में योगी ने बताई EVM की नई परिभाषा, EVM= EVERY VOTE MODI

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को दूसरी बार गोरखपुर पहुंच हैं. योगी इस बार दो दिन के लिए गोरखपुर दौरे पर हैं, इस दौरे पर CM का पूरा फोकस पूर्वांचल के विकास कार्यों पर होगा. 

ये भी पढ़ें: अफसरों को योगी की चेतावनी- 9 से 6 ऑफिस में ही दिखें, कभी भी बज सकती है फोन की घंटी

गोरखपुर से CM योगी का सख्त संदेश
-उत्तर प्रदेश में पलायन रोकने के लिए रोजगार को बढ़ावा देंगे.
-पूर्वी यूपी में नई चीनी मिलें खोली जाएंगी.
-केंद्र सरकार की योजनाओं को भी पूरी तैयारी के साथ लागू करेंगे.
-सरकार ने वादा किया है कि 15 जून सूबे की सड़कें गड्ढे मुक्त होंगी.
-योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का मकसद है.
-EVM में कोई गड़बड़ी नहीं है.
-दिल्ली में EVM पर सवाल उठाने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है.
-योगी ने EVM का मतलब बताया, EVM= EVERY VOTE MODI.
-शासन-प्रशासन में बदलाव हो तो वो दिखना चाहिए, बदलाव का अहसास जनता को होना चाहिए.
-कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे.
-कानून को हाथ में लेने वाले यूपी छोड़ दें. और जिन लोगों को कानून-व्यवस्था में विश्वास नहीं है वो भी उत्तर प्रदेश को छोड़ दें.
-एक महीने के अंदर सूबे में कानून-व्यवस्था को सुधार देंगे.
-लोक कल्याण के कामों को तेजी के आगे बढ़ाएंगे.
-उत्तर प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अखिलेश के बर्ताव से शहीद के परिजन नाराज, सपा समर्थकों की नारेबाजी से आक्रोश

ये है प्लान
गोरखपुर में CM योगी होटल अवंतिका में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उसके बाद विश्वविद्यालय में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे. दो दिनों के इस दौरे पर योगी कल देवरिया के सलेमपुर भी जाएंगे.

कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
योगी आज गोरखपुर में करीब 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सीएम अपने इस दौरे पर रेलवे और नौसढ़ बस स्टेशन के विस्तार का शि‍लान्यास करेंगे. महानगर में भूमिगत केबिल लाइन का आधारशिला रखेंगे. गोरखपुर में बनने वाले प्रेक्षागृह का भी योगी नींव रखेंगे. यही नहीं, सीएम का ये दो दिवसीय दौरा कई मायनों में अहम है. सीएम गोरखपुर के सर्किट हाउस में एनेक्सी भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा चार विद्युत केंद्रों का और स्पोर्ट्स कॉलेज में सीवरेज सिस्टम का शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ें: शहीद कैप्टन आयुष को यूं लेने आई ‘भारत मां’, देख सबकी आंखें हो गई नम

30 अप्रैल का कार्यक्रम
रविवार सुबह 10:30 बजे योगी देवरिया जिले के सलेमपुर के लिए रवाना होंगे. वहां दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद फिर से गोरखपुर लौटेंगे. 12:30 बजे बशारतपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम 4:30 से 5:30 तक जीडीए सभागार में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.

Related Articles

Back to top button