राज्य

गोवा का ये शख्स मासूमों का बनाता था वीडियो, CBI ने दबोचा

नई दिल्ली: सीबीआइ ने गोवा के एक व्यक्ति को कथित तौर पर 25 से 30 बच्चों का यौन शोषण करने और कुकृत्य का वीडियो बनाकर डार्क वेब और इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भारतीयों और विदेशियों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सीबीआइ अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

गिरफ्तार आरोपित गोवा के एक होटल में शेफ है। सीबीआइ ने 22 जून, 2020 को यह मामला दर्ज किया था। जांच एजेंसी को चित्रकूट के एक कथित यौन शोषण आरोपित के खिलाफ जांच के दौरान 29 वर्षीय शेफ की हरकतों की जानकारी हुई थी। चित्रकूट का आरोपित, उप्र सिंचाई विभाग में इंजीनियर था।

सीबीआइ प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि गोवा से गिरफ्तार आरोपित होटल प्रबंधन में स्नातक है। उसे गोवा में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामलों के लिए एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button