अपराध
गोवा में जेल ब्रेक नाकाम, 45 कैदियों का जेल अधिकारियों पर हमला
गोवा के एक जेल ने में करीब 45 कैदियों के समूह ने जेल ब्रेक करने की कोशिश की है। हालांकि वे इसमें कामयाब होने में नाकाम रहे, लेकिन इस वजह से जेल में तैनात कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक इन सभी कैदियों ने जेल ब्रेक करने की तैयारी लंबे समय से कर रखी थी और इसका कथित तौर पर पूरा प्लान बनाया हुआ था।
बता दें कि ये घटना गोवा के वास्को में स्थित सदा उप जेल में हुई है। कैदियों की कोशिश भले ही नाकाम हो गई हो, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
दरअसल, कैदियों ने अधिकारियों में प्लान के तहत झगड़ा करके हमला बोल दिया और वहां से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस अधिकारी लॉरेंस डिसूजा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए अधिकारियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, हालात अब काबू में हैं।