पर्यटन

गोवा में पर्यटकों के लिए आज से चलेगी पेडीबस

goa-1पणजी| गोवा का पर्यटन विभाग सोमवार से पर्यटकों को पेडीबस उपलब्ध कराने जा रहा है। यह छोटी बस बिना छत और खिड़की की होगी। पूरी तरह खुली बस में बैठे या खड़े पर्यटक दर्शनीय स्थलों को देखते हुए चलेंगे। राज्य पर्यटन विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर 31 अक्टूबर को 10 सीटों वाली पेडल-पावर्ड व्हेकिल लॉन्च करेंगे।

पेडीबस यूरोप में पहले से लोकप्रिय है। लोग इस पर सवार होकर घूमना खूब पसंद करते हैं।

बयान में कहा गया है कि पेडीबस कैंडोलिम और बागा से रवाना होगी और विभिन्न दर्शनीय स्थलों से होकर गुजरेगी। इसका टिकट ऑनलाइन या किसी होटल के जरिए फोन से बुक कराया जा सकता है।

पेडीबस में बैठने की व्यवस्था उसी तरह होगी, जैसे लोग भोजन के लिए डिनर टेबल से लगी कुर्सियों पर बैठते हैं। पर्यटक संगीत की धुनें सुनते हुए सफर करेंगे और आगे-पीछे, दाएं-बाएं हर नजारा देखते हुए चलेंगे, क्योंकि यह बस हर तरफ से खुली होगी।

 

Related Articles

Back to top button