घरेलू बाजारों की कमजोर शुरुआत सेंसेक्स, निफ्टी फिसला
मुम्बई (एजेंसी)। मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों तक नीच आया, वहीं जबकि निफ्टी 10100 के करीब पहुंचा इसके अलाव मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की गिरावट देखी गयी।
आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, पावर और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली हावी रही। इसके अलावा बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 25,040 के स्तर पर कारोबार कर रहा है हालांकि फार्मा और उपभोक्ता वस्तुओं के शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।
इसी के साथ बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 114 अंक करीब 0.4 फीसदी गिरकर 32,756 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33 अंक तकरीबन 0.3 फीसदी लुढ़ककर 10,095 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में एमटी एजुकेयर, संगम इंडिया और वी बी इंडस्ट्रीज 5-4.4 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में निटको, बटरफ्लाय, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, गोकलदास एक्सपोर्ट और गीतांजलि जेम्स 6.3-3.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
बाजार में कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, वेदांता, विप्रो, हिंडाल्को, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और हीरो मोटो 1.7-0.75 फीसदी तक गिरे हैं। एचपीसीएल, बीपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला और टाटा मोटर्स 1-0.2 फीसदी तक बढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में अशोक लेलैंड, अदानी पावर, बर्जर पेंट्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और बीईएल 2.2-1.2 फीसदी तक नीच आये हैं। मिडकैप शेयरों में भारत फोर्ज, सीजी कंज्यूमर, पेट्रोनेट एलएनजी और श्रीराम ट्रांसपोर्ट 3-1 फीसदी तक ऊपर आये हैं।