घर के मंदिर में ना रखे एक ही भगवान की दो तरह की मुर्तियां
हमारे धर्मशास्त्रों में बताया गया है की घर में भगवान की मूर्ति रखने से घर में सकारात्मक का वास होता है.पर कभी कभी अनजाने में हमसे कुछ ऐसी गलतिया हो जाती है जिससे सकारात्मक ऊर्जा नकरात्मक ऊर्जा में बदल जाती है. इसलिए अगर आप अपनी पूजा का मनचाहा फल प्राप्त करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताई गयी बातो का विशेष ध्यान रखे.
ये भी पढ़ें: चमेली के तेल से दूर होता है मंगल दोष
1-वास्तुशास्त्र में बताया गया है की कभी भी अपने घर के मदिर में एक ही देवता की दो तरह की मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए.इससे घर में क्लेश और झगडे का माहौल बनता है. अगर आपके घर में एक ही भगवान की दो मूर्तियां हैं तो कभी भी इन मूर्तियों को आमने-सामने रखें.
2-खंडित मूर्तियों की पूजा ना करे.वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसी मूर्तियों की पूजा करने से पूजा का फल नहीं मिल पाता.
3-कभी भी अपने घर के मंदिर में युद्ध कर रही मूर्तियों को नहीं रखना चाहिए.ऐसी मूर्तियों की पूजा करने से व्यक्ति गुस्से वाला और हिंसक बनता है.