घर में कभी नहीं लगने देना चाहिए मकड़ी का जाल, खुशियों पर पड़ता है बुरा असर
वास्तु का प्रचलन आज के समय में बहुत अधिक है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में खुशियां सदैव बनी रही। इसके लिए हर इंसान को वास्तु के नियमों की पालना करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा सकारात्मकता बनी रहे तो आज हम आपके मकड़ी का जाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे हटाकर आप अपने घर की खुशियों को बरकरार रख सकते हैं….
वास्तु के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि घर में पारिवारिक कलेश न रहे तो मकड़ी के जाल कभी न बनने दें। कई बार व्यक्ति अपने सारे घर की साफ-सफाई कर लेता है और छतों की सफाई करना भूल जाता है, इसलिए घर की छत को साफ रखना भी उतना ही जरूरी होता है। मकड़ी के जालों की संरचना कुछ ऐसी होती है कि उसमें नकारात्मक ऊर्जा एकत्रित हो जाती है। जिसके चलते घर के बाकी हिस्सों में भी नकारात्मकता फैल जाती है।
मकड़ी के एक जाले में असंख्य सूक्ष्मजीव रहते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। साथ ही ये घर में कलह की वजह भी बनते हैं और इससे सुख- समृद्धि का नाश होता है। घर में अशांति के कारण व्यक्ति चाहकर भी अपने काम में मन नहीं लगा पाता।