राज्य
घर में घुस गया पैंथर और तीन को कर दिया लहूलुहान, जान बचाकर भागे लोग
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में बुधवार को एक पैंथर एक कच्चे घर में घुस गया तथा एक महिला समेत तीन लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। पैंथर ने बिजली की तेजी से परिवार के एक सदस्य पर हमला किया। बाकी लोग उसे बचाने आए तो पैंथर ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले के बाद पैंथर उस घर में ही बैठा है। जानिए दहशत में पूरा गांव ….
ये भी पढ़े: जंगल में पेड़ पर लटकी थी तीन दिन पुरानी लाश, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा
– डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के पाल पादर गांव में पैंथर जीवा के घर में घुस गया। पैंथर ने वहां एक युवक पर हमला कर दिया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया। बाकी लोग उसे बचाने आए तो पैंथर ने उनपर भी हमला कर दिया। पैंथर से बचने को घरवाले बाहर भागे। हमले में तीन लोग घायल हो गए।
– पैंथर बाहर नहीं आया और घर में ही बैठ गया। घरवालों के चिल्लाने पर आस-पास के ग्रामीण वहां आ गए। पैंथर का पता चलते ही लोग डंडे ले आए तथा वहां से दूर चले गए।
– ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिस पर पुलिस व वन विभाग की टीम वहां पहुंची। पुलिस ने घायलों को बिछीवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया।
– अब वन विभाग की टीम पैंथर को ट्रैंकुलाइज करेगी। इसके लिए उदयपुर से टीम बुलाई गई है।