घर की दीवारों एवं फर्श पर बच्चों को पेंसिल, चॉक या कोयले से लकीरें नहीं बनाने दें, माना जाता है कि इससे खर्च बढ़ता है और ऋण वृद्धि होती है।
पूजा घर कभी भी शयन कक्ष में नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से घर में कलह, आर्थिक परेशानी और दूसरी कई तरह की उलझनें बनी रहती हैं।
अगर आप किसी से घर खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उस घर का इतिहास कैसा रहा है। अगर घर में रहने वाले लोग असफल हुए हैं या किस्मत ने उन्हें धोखा दिया है तो ऐसे व्यक्ति के घर को खरीदकर रहना नुकसानदायक हो सकता है।