अद्धयात्म

घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं तो रखें मैटेलिक मूर्तियां

lakshmi-1443866266_57c20d3b11d15यदि आप घर में सकारात्मक ची ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं, तो फेंगशुई के अनुसार कुछ जानवरों की मैटेलिक मूर्तियां घर में रखी जा सकती है। 

इन खास जानवरों में  फू-डॉग, ड्रैगन, गोल्डफिश, तीन पैरों वाला मेढक, चमगादड़, सारस, कछुए और हाथी शामिल हैं।  सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले जानवर ड्रैगन और फु-डॉग हैं। जहां ड्रैगन को घर या ऑफिस के भीतर जगह दी जाती है, वहीं फु-डॉग को दरवाजे पर बाहर की ओर प्रहरी के रूप में लगाया जाता है।

गोल्डफिश जहां समृद्धि को बढ़ाने वाली मानी जाती है, वहीं तीन पैरों वाले मेढक को नियमित आमदनी के साथ जोड़कर देखा जाता है। तीन पैरों वाले मेढक की प्रतिमा ब्रॉन्ज की बनी होती है। 

हाथी, कछुआ, चमगादड़ और सारस को अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के साथ जोड़कर देखा जाता है। कई बार एक से ज्यादा जानवरों की मूर्तियां भी एक साथ रखी जाती हैं, जैसे हाथी की पीठ पर कछुआ। 

Related Articles

Back to top button