उत्तराखंड। अगर आप इन दिनों कहीं घूमने का विचार बना रहे हैं। लेकिन आप चाहते हैं कि इस दौरान घूमना फिरना हो जाए और घरवालों को खुशी भी मिल जाए। साथ ही आपकी जेब पर ज्यादा बोझ भी न आए। तो आपके लिए उत्तराखंड का सफ़र सबसे बेहतर रहेगा।
उत्तराखंड का सफ़र
उत्तराखंड की वादियां देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। वहीं चंपावत जिले में मौजूद इस ‘पर्वत’ से आप हिमालय की अद्भुत सुंदरता देख सकते हैं।
कम खर्च में यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। हालांकि इस जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
उत्तराखंड जिले के चंपावत से 20 किलोमीटर दूर और लोहाघाट की सीमा में पड़ने वाला एबट माउंट कुमाऊं के खूबसूरत स्थानों में शामिल है।
सैलानी एबट माउंट पर जाकर हिमालय के विभिन्न अंचलों के आकर्षक दृश्य देखते हैं। यहां से नेपाल का नजारा भी आसानी से देखा जाता है।
सैलानियों के रहने के लिए एबट माउंट पर इको हट भी बनाए जा रहे हैं।
जेम्स माउंट ने अपनी पत्नी की याद में 1942 में एबट माउंट पर एक चर्च बनाया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं।