टॉप न्यूज़राज्य

घोषित हुआ मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं परिणाम, इन सभी वेबसाइट पर करें चेक

भोपाल: एमपी बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2021 घोषित कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं क्लास रिजल्ट 2021 की घोषणा की। बोर्ड (MP Board) ने 29 जुलाई 2021 को दोपहर 12 बजे 12वीं की तीनों स्ट्रीम्स साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

MP Board 12th Result 2021: कहां चेक करें रिजल्ट?

एमपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2021 चेक करने के लिए छात्र, आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, छात्र Google Play Store पर उपलब्ध एमपीबीएसई मोबाइल ऐप पर भी परिणाम देख सकते हैं।
MP Board 12th Result 2021: सितंबर में होगा स्पेशल एग्जाम

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी वोकेशनल कोर्स के लिए 1 सितंबर से 25 सितंबर तक विशेष परीक्षा आयोजित कर सकता है। जो छात्र बोर्ड परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। स्पेशल एग्जाम के रजिस्ट्रेशन 01 से 10 अगस्त 2021 तक होंगे।

MP Board 12th Result 2021 इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक

mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
mpbse.nic.in
indiaresults.com

MP Board 12th Result 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें।
स्टेप 6: भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

MP Board 12th Result 2021 मोबाइल ऐप पर ऐसे करें चेक

छात्र मोबाइल ऐप पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. मोबाइल ऐप पर रिजल्ट चेक करने लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर MPBSE Mobile App या MP Mobile App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप पर Know Your Result सेलेक्ट कर अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक सबमिट करना होगा, जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। अब अपना रिजल्ट चेक कर लें।

MP Board 12th Result 2021 12वीं का रिजल्ट बिना इंटरनेट के ऐसे करें चेक

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 12वीं का रिजल्ट थोड़ी ही देर में जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा घोषित किया जाएगा। अगर छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर दिक्कत आने की वजह से या इंटरनेट ठीक से ना चलने की वजह से रिजल्ट नहीं देख पाएंगे तो वे इंटरनेट के बिना SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए मोबाइल में MPBSE12 रोल नंबर टाइप करके, 56263 और 5676750 पर भेजना होगा।

MP Board 12th Result 2021 इस बार कोई टॉपर नहीं

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, MP बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कोई टॉपर नहीं होगा और मेरिट सूची भी जारी नहीं की जाएगी, ऐसे इसलिए क्योंकि 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर एक मूल्यांकन नीति के तहत रिजल्ट तैयार हुआ है।

Related Articles

Back to top button