देहरादून/चंपावत (उत्तराखंड) । उत्तराखंड में कुमाऊं डिवीजन के चंपावत जिले में टनकपुर मार्ग पर यातायात शनिवार शाम लगभग 5.3० बजे बहाल हो गया। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से मार्ग सुबह से ही जाम था और सैकड़ों वाहन फंसे हुए थे। यह जानकारी जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। चंपावत के जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि मार्ग से मलबा पूरी तरह साफ कर दिया गया है और यातायात पूर्ववत बहाल हो गया है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण शनिवार सुबह चंपावत से टनकपुर के बीच धान नामक स्थान पर भारी भूस्खलन हुआ था जिसके कारण इस मार्ग पर 15० से अधिक वाहन फंस गए थे। यातायात में फंसे लोगों में फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे भी शामिल थे। हेमंत उत्तराखंड के मूल निवासी हैं और एक फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने पिछले एक सप्ताह से लखनऊ में हैं। वहां शूटिंग 25 जुलाई तक चलनी है। इस बीच वह परिजनों से मिलने अपने गांव गए हुए थे और लौटते समय मार्ग में फंस गए। हेमंत धारावाहिक ‘ऑफिस ऑफिस’ और फिल्म ‘कृष’ में अपनी भूमिकाओं के लिए याद किए जाते हैं।