
सर्दी के दिन आ गए हैं तो आपको चेहरे से सम्बन्धित बहुत सी प्रॉब्लम जैसे चेहरे का फटना, खूबसूरती गायब होना, पिम्पल, एक्ने, का सामना करना पड़ेगा अब इनसे निजात पाने के लिए आपको महंगे पार्लर में जाने की जरूरत नहीं हैं घर बैठे ही इन आसान स्टेप्स से आप खूबसूरत चेहरा पा सकते हैं।

* आप अपने चेहरे को गुलाब जल से अच्छे से धोले फिर एक कटोरी में 2 चमच्च चावल का आटा, 3 टेबलस्पून खीरे का ज्यूस और एक चुटकी हल्दी पाउडर को डालकर अच्छे से मिश्रित करले, इसे 5 से 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाए और फिर साफ़ पानी से धोले।