टेक्नोलॉजी

चाइनीस कंपनी Xiaomi ने स्मार्टफोन की नई सीरीज CC का किया एलान, जानें खासियत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने स्मार्टफोन की नई सीरीज CC का एलान किया है। शाओमी के सीईओ ली जून ने सीसी का मतलब कलरफुल और क्रिएटिव बताया है। इस सीरीज को ‘Chic & Cool’ के आर्ट्स के छात्रों ने तैयार किया है। हालांकि शाओमी ने सीसी सीरीज के तहत अभी तक कोई स्मार्टफोन पेश नहीं किया है।

वैसे लीक रिपोर्ट्स को मानें तो कंपनी सीसी सीरीज के तहत Mi CC9 लॉन्च कर सकती है। एमआई सीसी9 में आसुस 6जेड की तरह फ्लिप कैमरा मिल सकता है। वहीं कहा जा रहा है कि यह शाओमी और Meitu ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा। बता दें कि पिछले साल नवंबर में शाओमी ने Meitu ब्रांड का अधिग्रहण किया था, लेकिन अभी तक इस ब्रांड के तहत शाओमी ने कोई फोन लॉन्च नहीं किया है।

चीन में आयोजित इवेंट में ली जून ने कहा कि इस Meitu ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले फोन में एडवांस्ड कैमरा हार्डवेयर और ब्यूटी टेक्वनोलॉजी मिलेगी। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि शाओमी कैमरे के साथ पहले से ज्यादा ब्यूटी फिल्टर्स मिलेंगे।

वहीं XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट को मानें तो Meitu के फोन में एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। रियर कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button