चायोस’ पर चाय के विभिन्न अंदाज पेश
नोएडा । ‘चायोस’ ने यहां अपने दो आउटलेट शुरू किए हैं। चाय दुकान शृंखला चायोस चाय की 25 से अधिक किस्में 12 हजार से अधिक अंदाज में पेश करती हैं। चायोस अपने ग्राहकों को ताजा और स्वादिष्ट चाय अलग-अलग अंदाज में पेश करती है। शृंखला का मोटो है ‘चाय के साथ प्रयोग। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मुंबई के पूर्व छात्र नितिन सलुजा और आईआईटी-दिल्ली के पूर्व छात्र राघव वर्मा द्वारा नवंबर 2०12 में स्थापित इस शृंखला के कुछ विशेष लोकप्रिय चायों में शामिल हैं हरी मिर्च चाय आम पापड़ चाय और गॉड्स चाय। नितिन सलूजा ने कहा ‘‘हर चाय के साथ अलग-अलग कारीगरी की जाती है और इन्हें ऑर्डर मिलने पर बनाया जाता है। चायोस में पानी कुम चाय और कश्मीरी कहवा जैसी भारतीय चायों से लेकर कैमोमाइल टी और मोरक्कन मिंट टी जैसी अंतर्राष्ट्रीय चाय पेश की जाती हैं। उन्होंने कहा ‘‘हमारी कोशिश रहती है कि ग्राहक को ठीक उसी प्रकार से बनाई हुई चाय दी जाए जिस प्रकार की वे चाहते हैं। ये चाय सहज वातावरण में पेश की जाती हैं जिसमें औपचारिक और अनौपचारिक दोनों तरह की बैठकें हो सकती हैं। इस शृंखला के गुड़गांव में तीन आउटलेट हैं।