‘चाय’ बतायेगी ग्रहों की चाल!

ज्योतिष डेस्क : शास्त्रों के अनुसार 12 राशियां होती हैं, जिनके तहत ब्रह्मांड में मौजूद ग्रहों का अध्ययन किया जाता है और इन्हीं ग्रहों के अध्ययन से सृष्टि के भविष्य का पता लगाया जाता है। लेकिन बीते महीनों में नये ज्योतिषीय शोध के अनुसार पता चला है कि जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह की दशा कमज़ोर होती है, उन्हें ज्यादा मात्रा में चाय नहीं पीनी चाहिए। बल्कि ऐसे लोगों को दूसरों को चाय पिलानी चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से शनि के बुरे प्रभाव कम होते हैं। वहीं इसके विपरीत ये भी कहा जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में शनि मज़बूत हो, उन्हें चाय का सेवन ज़रूर करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार अगर ऐसे लोग चाय का बिज़नेस शुरू करते हैं, तो इन्हें इसमें बहुत फायदा होने की संभावना अधिक रहती है। कहा जाता है कि जो लोग ज्यादा दूध वाली चाय पीते हैं उनका जीवन सुख और ऐश्वर्य से भरपूर होता है। इसके साथ ही ऐसे लोगों के बारे में ये भी कहा जाता है कि ये काफ़ी मेहनती होते हैं और अपनी मेहनत के दम पर ही जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं। जिन लोगों को मसाले वाली चाय अधिक पसंद होती है, उनके बारे में कहा गया है कि इन्हें सफलता पाने के लिए हद से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, परंतु एक न एक दिन ये कामयाब ज़रूर होते हैं।