चिकनगुनिया अल्फावायरस के कारण होता है जो मच्छरों के काटने से शरीर के अंदर प्रवेश करता है। इस बुखार जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, उल्टी और जी मिचलाने के लक्षण उभर सकते हैं।
डॉक्टरों का भी मानना है कि दवाइयों के साथ ही अगर घरेलू उपचार का सहारा भी लिया जाए तो इस बीमारी को जल्द ठीक किया जा सकता है।
1. अंगूर और गाय का दूध
अंगूर को गाय के गुनगुने दूध के साथ लेने पर चिकुनगुनिया के वायरस मरते हैं लेकिन ध्यान रहे अंगूर बीजरहित हों।
2. तुलसी और अजवायन
तुलसी और अजवायन भी चिकुनगुनिया के उपचार के लिए बेहद अच्छी घरेलू औषधि हैं. उपचार के लिए अजवायन, किशमिश, तुलसी और नीम की सूखी पत्तियां को उबाल लें. इस पेय को बिना छानें दिन में तीन बार पीएं।
3. लौंग और लहसुन
दर्द वाले जोड़ों पर लहसुन को पीसकर उसमें लौंग का तेल मिलाकर, कपड़े की सहायता से जोड़ों पर बांध दें. इससे भी चिकुनगुनिया के मरीजों को जोड़ों के दर्द से आराम मिलेगा, और शरीर का तापमान भी नियंत्रित होगा।
4. गाजर देगी दर्द से राहत
कच्ची गाजर खाना भी चिकुनगुनिया के उपचार में बेहद फायदेमंद है. यह रोगी की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है साथ ही जोड़ों के दर्द से भी राहत देती है।