चिदंबरम के कश्मीर पर दिए बयान भड़की स्मृति, बोलीं- देश के टुकड़े करना चाहते हैं वो
राजकोट/नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने अशांत जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की एक बार फिर से मांग की, जिसकी भाजपा ने कड़ी आलोचना की है। गुजरात के राजकोट में चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कश्मीर घाटी में अनुच्छेद-370 का अक्षरश: सम्मान करने की मांग की जाती है, जिसका मतलब है कि वे अधिक स्वायत्तता चाहते हैं। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा कि चिदंबरम को ऐसी टिप्पणियां करते देखना हैरान करने वाला नहीं है क्योंकि उनके नेता ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारा देने वाले लोगों का समर्थन करते हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पी. चिदंबरम का अलगाववादियों और ‘आजादी’ का समर्थन करना हैरान करने वाला है हालांकि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि कांग्रेस के नेता ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे का समर्थन करते हैं।’’ वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि चिदंबरम का बयान भारत के राष्ट्रीय हित को ‘नुक्सान’ पहुंचाता है जो एक गंभीर मुद्दा है। श्रीनगर में भाजपा महासचिव राम माधव ने आरोप लगाया कि कश्मीरी लोग व पूरा देश चिदंबरम और कांग्रेस सरकार की गलतियों का खमियाजा उठा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें चिदंबरम से सलाह की जरूरत नहीं है।’’