चिली में सरकार विरोधी प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा, कई लोग घायल
सैंटियागो । चिली में चल रहे सरकार विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को चिली की राजधानी सैंटियागो में एक रैली के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों मे झड़प हो गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस बलों ने 100 से अधिक चिली संगठनों द्वारा बुलाई गई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों के उपर मोलोटोव कॉकटेल बंब फेंके थे। इसके जवाब में पुलिस ने यह कार्रवाई की। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, घायल हुए लोगों में दो अधिकारी गंभीर रुप से झुलस गए हैं, फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
6 अक्टूबर 2019 से चिली में प्रदर्शनकारी मेट्रो में किराए वृद्धि का विरोध कर रहे हैं। ये विरोध प्रदर्शन काफी शांतिपूर्वक शुरू था, लेकिन इस आंदोलन ने बड़ा रुप ले लिया। इसमें काफी संख्या में लोगों की मौत भी हुई। पिछले दिनों उग्र होते इस प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू भी लगा दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारी लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने इस पूरे मामले को शांत करने के लिए कई उपायों का प्रस्ताव भी रखा है। इसके बाद भी यह आंदोलन दोबारा से शुरू हो चुका है।
अब ये प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिन्येरा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बता दें कि 1990 में ऑगस्टो पिनोचे की सरकार के गिरने के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं। चिली की राजधानी सेंटियागो में मेट्रो किराए में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था।