स्पोर्ट्स

चीनी भारोत्तोलक ने बनाया रिकार्ड

khiरॉकलॉ (पोलैंड)। चीन के भारोत्तोलक लियाओ हुई ने विश्व भारोत्तोलन प्रतिस्पद्र्धा में पुरुषों के 69 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में नया रिकार्ड बनाया है। उन्होंने पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए एक किलोग्राम अधिक 358 किलोग्राम भार उठाया। वर्ष 2008 बीजिंग में आयोजित ओलंपिक प्रतिस्पद्र्धा में उन्होंने स्नैच में 160 किलोग्राम और क्लीन एवं जर्क मुकाबले में 198 किलोग्राम भार उठाया था। इससे पहले यह रिकार्ड बुल्गारिया के गैलेबिन बोएव्सकी ने 1999 में बनाया था।

Related Articles

Back to top button