अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
चीनी मीडिया ने मोदी-शी मिलन को दी प्रमुखता
बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच औपचारिकताओं को परे रखते हुए दोस्ताना माहौल बनाने के लिए अहमदाबाद में हुए मेलमिलाप को चीन की सरकारी मीडिया ने पहले पन्ने पर लेखों और तस्वीरों के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया। चाइन डेली की लीड स्टोरी में अहमदाबाद के होटल में शी और उनकी पत्नी फेंग लियुएन की अगवानी करते मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था, शी, मोदी ने औपचारिकता को परे रखकर दौरे के लिए दोस्ताना माहौल का निर्माण किया। अखबार की खबर के अनुसार दोनों नेताओं ने अहमदाबाद दौरे में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अपना निश्चय दिखाया जिसके तहत ना केवल महत्वपूर्ण समझौते किए बल्कि प्रोटोकॉल प्रक्रियाओं में भी ढील दी जो परंपरा से हटकर है। अखबार ने साथ ही बैठक में हस्ताक्षर किए गए कई समझौते की भी चर्चा की। एजेंसी