चीन के जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे धनी शख्स बने मुकेश अंबानी
नई दिल्ली : एशिया के सबसे रईस व्यक्ति हो गए हैं मुकेश अंबानी। अंबानी ने चीन की ऑनलाइन रिटेल कंपनी अलीबाबा के मुखिया जैक मा को पछाड़ कर यह मुकाम हासिल किया है। रिफाइनिंग से लेकर टेलिकॉम सेक्टर तक में मजबूत दखल रखने वाले रिलायंस इंस्ट्रीज लिमिटेड के मुखिया की संपत्ति में ऑनलाइन रिटेल सेक्टर में उतरने के ऐलान के बाद इजाफा हुआ है।
शुक्रवार को रिलायंस के शेयरों में 1.6 फीसदी के इजाफे के साथ उनकी संपत्ति 44.3 अरब डॉलर यानी करीब 3 लाख 3 हजार 500 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड अली बाबा के गुरुवार के शेयरों के मुताबिक जैक मा की संपत्ति 44 अरब डॉलर यानी करीब 3 लाख करोड़ रुपये है। रिलायंस की पेट्रोकेमिकल्स कैपिसिटी में दोगुना इजाफा होने और जियो इन्फोकॉम पर निवेशकों के भरोसे के चलते इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। यही नहीं हाल ही में अंबानी ने ऐमजॉन और वॉलमार्ट के मुकाबले अपने 215 मिलियन टेलिकॉम यूजर्स का फायदा उठाते हुए ई-रिटेल में भी उतरने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि देश धनाड्य उद्योगपति मुकेश अम्बानी अभी हाल ही में गीगा फाइबर लांच की है, जिसे उपभोक्ताओं ने काफी सराहा है।