चीन के रक्षा मंत्री शरीफ से मिले
इस्लामाबाद। चीन के रक्षा मंत्री चांग वानक्वान ने यहां शुक्रवार को दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और मुख्य नौसेना एडमिरल आसिफ संदीला से मुलाकात की।
डॉन ऑनलाइन की रपट के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने चीन की ‘एक बच्चा नीति’ को अपना समर्थन जारी रखने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि चीन के साथ उनकी दोस्ती पाकिस्तान की विदेश नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। चांग ने शरीफ को पाकिस्तान के साथ सैन्य और रक्षा क्षेत्र में सहयोग जारी रहने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व चीन के रक्षा मंत्री ने एडमिरल संदीला से मुलाकात की और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। दोनों देशों ने नौसेना के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की। संदीला ने कहा कि पाकिस्तान की नौसेना अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए चीन का सहयोग लेगी। गुरुवार को चीन के रक्षा मंत्री पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से मिले। चीनी मंत्री ने भी सेना मुख्यालय का दौरा किया और सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से मुलाकात की।