चीन के राष्ट्रपति पाकिस्तान दौरे पर रवाना
बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार को पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर रवाना हुए। वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के न्योते पर वहां जा रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वह इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के न्योते पर जर्काता का भी दौरा करेंगे, जहां वह एशियन-अफ्रीकन सम्मिट में हिस्सा लेंगे और बांडुंग सम्मेलन के 60 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। शी के साथ शीर्ष सरकारी अधिकारी, कूटनीतिज्ञ और उनकी पत्नी पेंग लियुआन भी मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, चीन और पाकिस्तान के बीच करीब 50 अरब डॉलर के अलग-अलग समझौते होने की संभावना है। यह समझौता चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा के अंतर्गत आधारभूत संरचनाओं, ऊर्जा और संचार के क्षेत्र से जुड़ा होगा। शी को इस दौरान पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से भी नवाजा जाएगा।