अन्तर्राष्ट्रीय

चीन के सबसे धनी व्यक्ति ने खरीदी पिकासो की पेंटिंग

paintisबीजिंग (एजेंसी)। चीन के सबसे अमीर व्यक्ति व रीयल एस्टेट डेवलपर डालियन वांडा ग्रुप के अध्यक्ष अरबपति वांग जियानलिन ने विख्यात स्पेनिश चित्रकार पाब्लो पिकासो की उनके बच्चों वाली पेंटिंग खरीदने के लिए न्यूयार्क स्थित क्रिस्टी में दो करोड़ 81 लाख छह हजार डॉलर खर्च किए। यहां यह पेंटिंग नीलामी में खरीदी गई। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक यह पहली बार है जब किसी चीनी कंपनी ने एक स्पेनिश कलाकार की पेंटिंग खरीदी है। डालियन वांडा ग्रुप के कला संग्रह का प्रबंधक गुओ किंगजियांग ने कहा  ‘‘हमें वैश्विक मंदी के इस दौर में भी इतनी कीमत पर पेंटिंग खरीदने की खुशी है क्योंकि पिकासो की एक अन्य पेंटिंग ‘बॉय विद ए पाइप’ वर्ष 2००4 में ही 1० करोड़ 41 लाख छह हजार डॉलर में बिकी थी।’’ यह पेंटिंग सोमवार को न्यूयार्क में नीलामी के लिए रखे गए एक निजी संग्रह का हिस्सा थी। इसकी अनुमानित बोली 1.2 करोड़ डॉलर लगाई गई थी। गुओ ने बताया कि वांग जियानलिन को उनकी 22 अरब डॉलर से अधिक की शुद्ध आय के चलते हूरुन पत्रिका ने अपने अगस्त माह के संस्करण में चीन का सबसे धनी शख्स बताया था। वांग द्वारा अपने कला संग्रह को बढ़ाया जाना जारी है। वांग के कला संग्रह में चीन के अग्रणी कलाकारों वू गुआनझोंग  शी क्वी और ली केरन की पेंटिंग्स शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button