अन्तर्राष्ट्रीय

चीन को भावी राष्ट्रपति ट्रंप से रिश्तों में मजबूती की उम्मीद

अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही चीन ने अपनी तीव्र कूटनीति का परिचय देते हुए आगामी प्रशासन से संबंधों की बेहतरी की उम्मीद जताई है। चीन ने कहा कि वह अमेरिका की नई सरकार के साथ एक नए प्रारंभिक बिंदु से सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती के प्रयासों को जारी रखेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यह टिप्पणी अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले बीजिंग में गुरुवार को एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में की।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘आप लोगों की तरह हम भी नये अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह पर नजर बनाए हुए हैं।’ उनसे सवाल किया गया था कि चीन आने वाले समय में ट्रंप प्रशासन के तहत संबंधों को कैसे देखता है। हुआ ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों का विकास दोनों देशों के हित में है। बहरहाल, उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों पक्षों में कुछ समस्याएं और मतभेद हैं जिनका रचनात्मक बातचीत के जरिए समाधान करने की जरुरत है।

ट्रंप के शपथग्रहण से पहले चीन ने अमेरिका का आह्वान किया है कि वह शपथ ग्रहण समारोह में ताइवानी प्रतिनिधिमंडल को शामिल होने से रोके। यह पूछे जाने पर कि चीन ओबामा प्रशासन के तहत द्विपक्षीय संबंधों को कैसे देखता है तो हुआ ने कहा कि ओबामा और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस दौरान आठ बार मिले तथा संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिली।चीन-अमेरिकी संबंधों को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से एक बताते हुए हुआ ने कहा कि चीन बगैर संघर्ष व टकराव और आपसी सम्मान व सहयोग के सिद्धांतों के साथ नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button