International News - अन्तर्राष्ट्रीय
चीन में सड़क हादसे में 10 की मौत

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के झिंजियांग उयगुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नगरनिगम के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दुर्घटना क्यूट्यून शहर में हुई जब सीमेंट मिलाने के उपकरण वाले वाहन ने एक तिपहिया मोटर साइकिल को टक्कर मार दी और उसके बाद एक मिनी बस से टकरा गया। दुर्घटना के कारणों के बारे में तुरंत पता नहीं लगाया जा सका है।