Lucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यउत्तर प्रदेशफीचर्ड

चीन हमेशा धोखेबाज रहा है: मुलायम

siलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि चीन हमेशा धोखेबाज रहा है। श्री यादव ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के89वें जन्मदिवस पर आयोजित कौमी एकता महासम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद उनकी पत्नी स्व. श्रीमती डा. सुशीला तिवारी स्मारक बालिका महाविद्यालय, डा. राम मनोहर लोहिया पार्क और अनाथालय का शिलान्यास भी किया । उन्होंने कहा कि देश के समक्ष गम्भीर समस्यायें हैं और कुछ माह पहले चीनी सेनाएं भारतीय सीमा में 19 किमी. अन्दर तक आ गयी थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा लोकसभा में भी उठाया था कि चीन वापस नहीं लौटा है और उसकी बुरी नजरें हमारे क्षेत्र पर हैं। वह हमेशा धोखेबाज रहा है । उन्होंने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु केसमय चीनी प्रधानमंत्री चाऊ एन लाई का भव्य स्वागत हुआ था और हिन्दी चीनी भाई-भाई के नारे लगे थे लेकिन चाऊ ने नेहरु के साथ विश्वासघात किया और उसी के सदमे में उनकी मृत्यु हो गयी थी । उन्होंने कहा कि डा. राम मनोहर लोहिया का भी चीन के मामले में यही मत था ।  

Related Articles

Back to top button