राज्यराष्ट्रीय

चुनाव नतीजे मोदी पर जनमतसंग्रह नहीं: नायडू

venkaiyaनई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद इसका ठीकरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फोड़ा जा रहा है। मीडिया के साथ तमाम विपक्षी नेताओं ने मोदी और उनकी पार्टी के अहंकार को इसकी वजह बताई है। इन आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्र में संसदीय मामलों के मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि यह मोदी की हार नहीं है, क्योंकि यह चुनाव स्थानीय मुद्दों की वजह से मिली है। नायडू ने कहा कि इसके लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराना गलत है। लेकिन इससे तुरंत पहले प्रख्यात समाजसेवक अन्ना हजारे ने भी कहा कि दिल्ली में भाजपा की हार वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है। उन्होंने चुनाव में आप की जीत के लिए कभी अपने शिष्य रहे अरविंद केजरीवाल को बधाई दी। लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा कि भाजपा की हार के लिए किरण बेदी जिम्मेदार नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button