चुनाव से पहले यूपी पर मेहरबान हुए CM, मेट्रो के बाद दी घर की सौगात
कानपुर के लोगों को मेट्रो के साथ ही हजारों आशियाने की सौगात भी मिल रही है। लगता है यूपी के दिन फिरने वाले हैं। अब केडीए की आवासीय परियोजना के जरिए 15884 परिवारों को बना बनाया घर मिल सकेगा। वहीं, लगभग 4000 परिवार अलग-अलग योजनाओं में सस्ते प्लॉट ले सकेंगे।
कहीं टूबीएचके व थ्रीबीएचके सस्ते फ्लैट बनाए हैं तो कहीं बनाने की तैयारी चल रही है। सस्ते समाजवादी आवास लगभग बनकर तैयार हैं तो कहीं कम आय वर्ग के लोगों के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में सस्ते आवास दिए जा रहे हैं। यहां तक कि लोगों की डिमांड पर भी 7 और 15 लाख के फ्लैट बनेंगे। इसकी नींव भी सीएम ने रख दी है।
मुख्यमंत्री ने केडीए की 1572.71 करोड़ की जिन 193 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है उसमें सबसे ज्यादा आवासीय योजनाएं हैं। इसमें अखिलेश ने 1219.71 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया और 352.73 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण। लगभग 1000 करोड़ की परियोजनाओं का काम जारी होते हुए भी उनका शिलान्यास या लोकार्पण नहीं हो पाया।
सौगातों में तमाम सड़कों के चौड़ीकरण के अलावा साइकिल ट्रैक, सीवरेज सिस्टम, जल निकासी के लिए मैनावती मार्ग समेत बड़े नालों का निर्माण व पीने के पानी के लिए ओवरहेड टैंक शामिल हैं। सड़कों के चौड़ीकरण में 20.88 करोड़ से सिंहपुर तिराहे बिठूर तक मार्ग और 16.20 करोड़ से कल्याणपुर-बिठूर मार्ग शामिल हैं।
इन आवासीय परियोजनाओं में फ्लैट
सिग्नेचर सिटी
फ्लैट की संख्या – 1128 फ्लैट
प्रोजेक्ट की लागत – 550 करोड़
आवेदनों से बुकिंग – बुधवार से
समाजवादी आवास
जवाहरपुरम व शताब्दीनगर में – 3800 फ्लैट
केडीए ग्रीन्स, ड्रीम्स व हाईट्स में – 1452 फ्लैट
कुल फ्लैट की संख्या – 5252
इन परियोजनाओं पर की लागत – 770.76 करोड़
अफोर्डेबल हाउसिंग
शताब्दीनगर में फ्लैट की संख्या – 7360
परियोजना पर कुल लागत – 435.94 करोड़
केडीए रेजीडेंसी
स्थान – किदवईनगर सब्जी मंडी
कुल फ्लैट की संख्या – 264
परियोजना पर लागत – 55.94 करोड़
सारी परियोजनाओं में आवास की संख्या – 14004
रामगंगा एन्कलेव
स्थान – पनकी के पास शताब्दीनगर
कुल सस्ते आवासों की संख्या – 1880
परियोजना पर कुल लागत – 142 करोड़
इन योजनाओं में 4000 प्लॉट भी
30 करोड़ से स्वर्ण जयंती विहार फेस पांच में आवासीय योजना
21.57 करोड़ की भागीरथी एन्कलेव आवासीय योजना
20.88 से पनकी में कालपी नगर आवासीय योजना
30.25 करोड़ से स्वर्ण जयंती विहार में जान्हवी एन्कलेव
पार्किंग की हो जाएगी भरमार
फूलबाग भूमिगत पार्किंग – 650 वाहन, लागत 66.56 करोड़
केडीए क्रिस्टल – 445 चार पहिया पार्किंग, लागत 40 करोड़
नवीन मार्केट – 65 कार व 150 बाइक पार्किंग, लागत 30 करोड़
कैनाल पटरी – 119 चार पहिया पार्किंग, लागत 13.5 करोड़
मोती झील – 50 चार पहिया वाहनों की पार्किंग, लागत 3 करोड़
इन परियोजनाओं का भी तोहफा
217.92 करोड़ की पनकी स्थित न्यू ट्रांसपोर्टनगर योजना
36 करोड़ से मैनावती मार्ग का चौड़ीकरण व नाले का निर्माण
13.89 करोड़ से मोती झील में म्यूजिकल फाउंटेन, पार्क व पार्किंग
14 करोड़ से शताब्दीनगर में कांशीराम शहरी आवास योजना व अन्य कार्य
03 करोड़ की लागत से फूलबाग स्थित गांधी भवन का जीर्णोद्धार
12 करोड़ की लागत से हुआ फूलबाग पार्क का सौंदर्यीकरण
13.5 करोड़ की लागत से कैनाल पटरी में बनी मल्टीस्टोरी पार्किंग
5.5 करोड़ की लागत से गुरदेव चौराहे से चिड़ियाघर मार्ग पर साइकिल ट्रैक
04 करोड़ से 35 छोटे-छोटे पार्कों का सौंदर्यीकरण, पाथ-वे व लाइटिंग
40 करोड़ से परेड चौराहे पर केडीए क्रिस्टल व मल्टीस्टोरी पार्किंग
30 करोड़ से नवीन मार्केट का सौंदर्यीकरण व फेस लिफ्टिंग
31.72 करोड़ से शताब्दीनगर में स्टेडियम का निर्माण एवं विकास
32 करोड़ से 75 चौराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम