राष्ट्रीय

चोगम का बहिष्कार करे भारत : करुणानिधि

karunaचेन्नई (एजेंसी)। डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बुद्धिमत्ता से काम लेने की सलाह देते हुए आग्रह किया कि भारत श्रीलंका में होने जा रहे राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन (चोगम) का बहिष्कार करे। करुणानिधि ने संवाददाताओं से कहा ‘प्रधानमंत्री के पास बुद्धिमत्ता है। उन्हें उसी बुद्धिमत्ता के अनुसार काम करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि भारत से कोई भी प्रधानमंत्री या कोई और कोलंबो में होने वाली राष्ट्रमंडल बैठक में हिस्सा नहीं ले। सत्ताधारी एआईएडीएमके  विपक्षी डीएमके  कांग्रेस  डीएमडीके और पीएमके सहित तमिलनाडु की प्राय: सभी बड़ी पार्टियों ने श्रीलंका में तामिल नागरिकों के खिलाफ युद्ध अपराध के विरोध में वहां होने जा रहे चोगम का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। तमिलनाडु विधानसभा ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार से चोगम से दूर रहने का आग्रह किया है। विश्लेषकों का कहना है कि श्रीलंका के सुरक्षा बलों ने लिप्ते के साथ युद्ध के अंतिम चरण में हजारों निर्दोष तमिलों का संहार किया और तभी से कोलंबो तमिलों को राजनीतिक स्वायत्तता देने से इनकार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button