National News - राष्ट्रीय

चोरी होने के बाद तेजस में अब लगेंगे सस्ते वाले हेडफोन

नई दिल्ली : 22 मई को मुंबई से गोवा तक चली देश की सबसे आधुनिक ट्रेन तेजस का पहला सफर बहुत कड़वा रहा.तेजस ट्रेन के सफर पर रवाना होने से पहले ही जहाँ उपद्रवियों ने पत्थर मार कर ट्रेन के शीशे तोड़ दिए , वहीं ट्रेन से हेडफोन चोरी होने और सीट पर लगी टीवी स्क्रीन के साथ छेड़छाड़ के घटना भी सामने आई. इन सब बातों को देखते हुए रेलवे अब ट्रेन में सस्ते हेडफोन देने की तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: क्या यही है बीजेपी का 3 साल पूरे होने का जश्न….

चोरी होने के बाद तेजस में अब लगेंगे सस्ते वाले हेडफोन

बता दें कि IRCTC के अनुसार इसके लिए एक हजार हेडफोन्स का आदेश दे दिया है, जिसमें प्रत्येक की कीमत सिर्फ 30 रुपए है.बता दें कि तेजस में पहले जो हेडफोन यात्रियों को उपलब्ध कराए गए थे उनकी  कीमत 200 रुपए थी. लेकिन ट्रेन के सामान के साथ तोड़फोड़ और चोरी की घटनाओं होने के बाद अब रेलवे यात्रियों को सस्ता सामान उपलब्ध कराएगा.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया तक पहुंच गया दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा!

उल्लेखनीय है कि तेजस के पहले ही सफर में ही 337 हेडफोन चोरी हो गए थे. गौरतलब है कि तेजस ने 22 मई को मुंबई से गोवा तक पहली यात्रा की थी. लेकिन तेजस ट्रेन के सफर पर रवाना होने से पहले ही उपद्रवियों ने पत्थर मार कर ट्रेन के शीशे तोड़ दिए थे. अत्याधुनिक तेजस ट्रेन को जमीन पर हवाई सफर जैसा सुविधा संपन्न बताया जा रहा है. पूरी ट्रेन वातानुकूलित है. ट्रेन में सभी दरवाजे स्वचालित हैं. 

Related Articles

Back to top button