स्पोर्ट्स

चौथी बार पिता बने रोनाल्डो

पुर्तगाल के फुटबॉल कप्तान और रियल मैड्रिड फुटबॉल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार पिता बने हैं। रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज़ ने एक बेटी को जन्म दिया है। रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की खुशी साझा की है। उन्होंने नवजात बेटी का नाम अलाना मार्टिना रखा है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड, नवजात बेटी और अपने सात साल के बेटे क्रिस्टियानो जूनियर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “अलाना हमारी जिंदगी में आ गई है।चौथी बार पिता बने रोनाल्डो

अलाना और जॉर्जिया दोनों ठीक हैं। हम सभी बहुत खुश हैं।” रोनाल्डो इस साल जून में ही जुड़वां बच्चों ईवा और मैट्यू के पिता बने हैं ये बच्चे सरोगेट मदर के माध्यम से हुए हैं। वहीं जूनियर रोनाल्डो पुरानी गर्लफ्रेंड के बेटे हैं। क्रिस्टियानो वर्ष 2009 या 2010 में अमेरिका में किसी बार में बारगर्ल से टकराए। दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया। जब बारगर्ल को मालूम हुआ कि वह उनके बच्चे की मां बनने वाली है तो उसने अपने एजेंट के जरिए रोनाल्डो से संपर्क साधा।

रोनाल्डो ने शर्त रखी कि बच्चे का पिता बनने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं बशर्ते डीएनए टेस्ट में साबित हो जाए कि इसके पिता वही हैं। अगर ऐसा हुआ तो वह न केवल अस्पताल का सारा खर्च उठाएंगे बल्कि बच्चे की मां को भी कमी महसूस नहीं होगी। हां, इस बच्चे को वह अपना नाम देकर अपने पास ही रखना चाहेंगे। बारगर्ल को इस पर कोई आपत्ति नहीं थी. डीएनए टेस्ट में साबित हो गया कि पिता वही हैं। वर्ष 2010 में बच्चा दुनिया में आया. रोनाल्डो की मां खासतौर पर पुर्तगाल से मां और बच्चे की देखरेख के लिए अमेरिका पहुंचीं। वहां से वह अपने पोते जूनियर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को साथ ले आई। उसकी परवरिश वही कर रही हैं।

बेहद गरीब परिवार में पैदा हुआ था यह स्टार

रोनाल्डो पुर्तगाल के बेहद गरीब परिवार में पैदा हुए। हालत ये थी कि माता-पिता और भाई-बहन एक ही कमरे में रहते थे। ज्यादा शराब पीने के चलते 52 की उम्र में उनके पिता की मृत्यु हो गई। पिता के अराजक जीवन के चलते रोनाल्डो ने कभी शराब नहीं पी। बचपन से ही वह काफी बेहतर फुटबॉल खिलाड़ी थे। पढ़ाई में ज्यादा मन लगता नहीं था। एक बार स्कूल में टीचर ने उन्हें कुछ कहा तो उन्होंने गुस्से में उसे कुर्सी फेंककर मारी। इसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया और पढ़ाई भी बंद हो गई।

14 की उम्र के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2005 में बीस की उम्र तक वह दुनिया के जाने माने फुटबॉलर बन गए। एक जमाना ऐसा भी आया जब रियाल मैड्रिड ने उन्हें सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा। शुरुआती सालों में उनके अफेयर के खूब चर्चे सुनाई पड़े। कई महिलाओं के साथ उनका नाम भी जोड़ा गया। इसमें प्रसिद्ध मॉडल किम कार्दाशियां, जॉर्डना जॉर्डन, मिराला ग्रिसलेस, पेरिस हिल्टन, डेविएल अगुएर, मार्चे रोमारियो, निकी गाजियन, एलिस गुडविन, जेमा एटकिंसन आदि शामिल थीं।

Related Articles

Back to top button